कटघोरा का जनजीवन जल्द हो सामान्य : ज्योत्सना महंत कोरोना से संकटमुक्त करने प्रशासन व नागरिकों के सहयोग को सांसद ने सराहा

- Advertisement -

कोरबा@m4s: लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा व कटघोरा को कोरोना से संकटमुक्त करने में प्रशासन व नागरिकों के सहयोग की सराहना कर कटघोरा का जनजीवन जल्द ही सामान्य होने की अपेक्षा जाहिर की है।
सांसद ने कहा है कि कटघोरा में बीते 24 दिन से एक भी केस नहीं है। 6 अप्रैल से पूरे नगर की सीमा सील है। प्रशासन व स्वास्थ्य अमला के कर्तव्यनिष्ठा से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। अब कटघोरा क्षेत्र का भी जनजीवन सामान्य होना चाहिए और नागरिकों को छूट मिले। सांसद ने जिला व संसदीय क्षेत्रवासियों से कहा कि लॉकडाउन में लागू नियमों का पालन करें। उन्होंने संकट के इस दौर में प्रशासन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पुलिस विभाग व नागरिकों के सहयोग को सराहा है। संकट की घड़ी में घर पहुंच सेवा देने वाले वालंटियर्स व कोरोना वारियर्स के सहयोग की भी प्रशंसा की है। सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर किरण कौशल से चर्चा कर जनजीवन सामान्य करने की दिशा में नियमानुसार छूट देने का आग्रह किया है। कटघोरा के हालात पर सांसद ने कटघोरा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की है और जल्द ही हालात सामान्य होने के मध्य जनजीवन भी सामान्य होने की अपेक्षा जताई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!