लाकडाउन के ३२ वें दिन आज भोजन व राशन सामग्री निःशुल्क मुहैया कराने में जुटा रहा निगम का अमला
कोरबा@M4S:नोवल कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण हेतु लागू किए गए लाकडाउन के ३२वें दिन भी आज निगम का अमला जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के सहयोग से बने हुए भोजन का वितरण कराने में पूरी निष्ठा के साथ जुटा रहा, जिसके तहत आज ५१६९ लोगों को बना हुआ भोजन कराया गया, तो वहीं दूसरी ओर ८३६ जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क राशन सामग्री उनके घर पहुंचाकर दी गई। इसके साथ ही शहर के दानदाताओं ने भी जरूरतमंदों की सहायता हेतु अपने हाथ बढ़ाए तथा राशन सामग्री निगम को उपलब्ध कराया। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अपील पर शहर के दानदाता निरंतर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं आयुक्त श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम केारबा अपने दायित्वों के निर्वहन में निरंतर जुटा हुआ है, एक ओर जहां लाकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, हर जरूरतमंद को निःशुल्क राशन सामग्री मिले, इस दिशा में निगम के अधिकारी कर्मचारी अथक परिश्रम कर रहे हैं तो दूसरी ओर शहर सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर एक साथ कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ५१६९ लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया, तो दूसरी ओर ८३६ व्यक्तियों को राशन सामग्री किट उनके घर पहुंचकर दी गई। बना हुआ भोजन उपलब्ध कराने मंे अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, गायत्री प्रज्ञापीठ, एक्ट आफ ह्यूमिनिटी, जंगली फैमिली कोरबा, अनंत इमेजिन वेलफेयर सोसायटी कोरबा की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही, इन संस्थाओं द्वारा निरंतर बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राशन किट बनाने व वितरण मंे जुटे रहे निगम कर्मी- प्रतिदिन की भांति आज भी निगम के कर्मचारी जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु राशन के किट तैयार करने में जुटे रहे, निगम कार्यालय साकेत भवन में ही प्रतिदिन कर्मचारियों द्वारा राशन किट तैयार किए जाते हैं तथा उन्हें विभिन्न वाहनों के माध्यम से जोन कार्यालयों के लिए रवाना किया जाता है। इसी प्रकार निगम के सभी ०८ जोन का मैदानी अमला भी जरूरतमंद लोगों के घर-घर पहुंचकर राशन सामग्री देने में पूरी सजगता के साथ तत्पर रहा।
सेनेटाईजेशन कार्य निरंतर जारी-महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर रूप से सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। आज भी सभी शासकीय कार्यालयों, जिला चिकित्सालय, कोरन्टाईन सेंटरों, एम्बुलेंस वाहन, पुलिस थाना चैकी, निजी अस्पताल व क्लीनिक, नियंत्रण कक्षों, रैनबसेरों, बैंक कार्यालयों, सब्जी बाजारों, एस.एल.आर.एम.सेंटरों, ई.एस.आई.सी. हास्पिटल सहित वार्ड क्र. १०, ४०, ४१, ४८, ५४ आदि में सेनेटाईजेशन का कार्य अभियान के रूप में कराया गया। इसके साथ ही नियमित रूप से किए जाने वाले साफ-सफाई कार्यो को विशेष सफाई अभियान के रूप में संचालित कराया गया तथा कचरे का तुरंत उठाव, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्य किए गए।
#LOCK DOWN:निगम का अमला जरूरतमंद 5169 लोगों को बना हुआ भोजन, तो 836 व्यक्तियों को राशन सामग्री
- Advertisement -