देर रात आई जांच रिपोर्ट, पीड़ितों को एम्स भेजने हो रही तैयारी
कोरबा@M4S:करीब 40 घंटे की खामोशी के बाद कटघोरा के वार्ड नंबर 11 में तीन नए क़ोरोना पाजीटिव मामले फिर सामने आए हैं। इनमें दो महिला एक पुरुष शामिल हैं। इस तरह कटघोरा में अब क़ोरोना पीड़ितों की संख्या 27 हो गई है। कोरबा जिले में अब तक कुल 28 पाजीटिव केस हुए जिसमें 13 एक्टिव केस हैं। 15 क़ोरोना पीड़ित एम्स रायपुर में इलाज के बाद हुए स्वस्थ हो कर घर लौट आये हैं। आज देर रात आई जांच रिपोर्ट में जो तीन पॉजिटिव केस आये हैं उनमें दो लोग पहले से संक्रमित परिवार से वास्ता रखते हैं जबकि तीसरा संक्रमित पास के घर का है जो संपर्क में आया था। अब इन्हें एम्स भेजने की तैयारी हो रही है।
यहाँ यह भी गौरतलब है कि कोरोना के रामसागरपारा वाले एक मामले को छोड़कर सभी मामले कटघोरा के पुरानी बस्ती जामा मस्जिद इलाके व लगे वार्ड 10 व 11 में ही मिले हैं। राहत की बात यह भी है कि संक्रमण इस दायरे से फिलवक्त तक बाहर नहीं निकला है। हालांकि पूरा प्रशासन कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करने में लगा है जिससे कि संक्रमितों और संदिग्धों के संम्पर्क में दूसरे स्वस्थ लोगों को आने से बचाने के लिए लाकडाउन का कठोरता से पालन कराया जा रहा। शहर व जिला खासकर कटघोरा वासियों को संयम से काम लेकर निर्देशों का पालन करना होगा।
CORONA HOT SPOT:कटघोरा में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले
- Advertisement -