VIDEO:माता कर्मा सत्संग सेवा समिति की सराहनीय पहल गरीबों को दो वक़्त का उपलब्ध करा रहे भोजन 

- Advertisement -


दीपका से राजेश साहू की रिपोर्ट 
कोरबा@M4S:कोरबा के दीपका क्षेत्र में माता कर्मा सत्संग सेवा समिति दे रहा है  गरीब  लोगों के चेहरे पर मुस्कान, गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को दोनों टाइम करा रहा है भोजन उपलब्ध, कर रहा है सराहनीय कार्य,कोरबा के  दीपका में स्थित माता कर्मा का सत्संग सेवा समिति के द्वारा उन  जरूरतमंद ,गरीब वर्ग के लोगों को सुबह और शाम दोनो टाइम भोजन की व्यवस्था कराया जा रहा है जिनके पास  राशन कार्ड  व  आधार कार्ड नहीं है  इसके कारण से उन्हें राशन  नहीं मिल पा रही है,इस सेवा कार्य में समाज के लोग सुबह 9:00 बजे से  भोजन की व्यवस्था में जुड़ जाते हैं और समिति के माध्यम से  12:00 बजे तक भोजन तैयार कर लिया जाता है उसके बाद  उसको  पैकेट के रूप में तैयार किया जाता हैं।

समाज के लोग अपनी पूर्ण जवाबदारी के साथ लोगों की सेवा में लगे हैं, वे ड्राइवर, गरीब वर्ग के लोग जो कोरोना  वायरस को देखते हुए जो  लॉक डाउन किया गया है  उसके कारण से अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए समिति के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। समिति के द्वारा भोजन का पैकेट बनाया जाता है और उसे एक चार पहिया गाड़ी में लेकर जरूरतमंद को घूम घूम कर दिया जाता है। लेकिन जब यह गाड़ी ज्योति नगर के बस्ती में पहुंचती है तो वहां के लोगों के चेहरे खिल जाते हैं वह भोजन के लिए दौड़ पड़ते हैं और भोजन लेने के बाद उन्हें खाकर बहुत खुश होते हैं ,साथ ही सेवा से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हैं,समिति द्वारा किए गए इस कार्य को सभी लोग का समर्थन के साथ-साथ सराहना भी मिल रहा है, लोगों से अपील भी की जा रही है कि जरूरतमंद लोगों हमें बताएं ताकि हम इस समिति के माध्यम से उन जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा सकें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!