कोरबा@M4S:कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ़्यू का असर कोरबा में शतप्रतिशत देखा जा रहा है,सड़के सुबह से ही वीरान है,चाय, पान दुकान से लेकर कर सभी दुकानों में ताले लटके हुए है,धारा 144 लागू है,आवशयक दुकान खाद्य दुकान,मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पंप को छोड़ कर जनता कर्फ़्यू को सफ़ल बनाने कोरोना वायरस चेन ब्रेक का फॉर्मूला को अपनाते हुए लोग अपने अपने घरो में है, जनता कर्फ़्यू को देख बेजुबान पक्षी भी हैरान है,पक्षियों जो दुकानदार हर दिन दाना डालते थे वहो नहीं दिख रहे है,यही कारण है की पक्षी भी बिजली के तार में कतार बद्ध जनता कर्फ़्यू का मनो समर्थन कर रहे है,इधर रविवार को भी जिले के गिरजा घरों के पट नहीं खुले,लोग अपने अपने घरो से प्रभु ईशु मसीह से प्रार्थना कर रहे है,वही पुलिस जवान पेट्रोलिंग कर रहे है,ट्रेफिक पुलिस चौक चराहो में तैनात है,
कलेक्टर और एस पी ने लिया जायज़ा
जनता कर्फ़्यू का जायज़ा लेने कलेक्टर किरण कौशल, एस पी जितेंद्र सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ पूरे शहरी और उपनगरीय क्षेत्र का दौरा किया,मिडिया से बातचीत में बताया की कोरोना वायरस के चेन तोड़ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ़्यू का व्यापक असर दिख रहा है,लोग अपने अपने घरो में है,वही एस पी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया सुरक्षा के मध्यनज़र सभी चौक चौराहों के साथ उपनगरीय क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किये गए है, कोरोना वायरस को ब्रेक करने लोगो का सहयोग मिल रहा है।
बना विश्व रिकॉर्ड
अपनी और अपने परिवार की सेहत के लिए जनता कर्फ़्यू से देश में सबसे ज़्यादा लोगो ने घर में रह कर विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया,ये जागरूकता जनता कर्फ़्यू से कोरोना वायरस से चेन ब्रेक डाउन होने से कोरोना वायरस जंग जीत सकते है।
CORONA CURFEW:PM के जनता कर्फ़्यू का आह्वान और पूरे देश की जनता घर में
- Advertisement -