0 शिलान्यास के बाद भी सरकार गंभीर नहीं
0 छ.ग. आए श्रममंत्री से पूर्व मंत्री ने कार्य प्रारंभ कराने किया आग्रह
कोरबा@M4S:भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जा रही कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना के तहत कोरबा औद्योगिक जिले में एक ईएसआई अस्पताल का भूमिपूजन ढाई वर्ष पहले किया गया, किन्तु आज तक कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा सका है।
पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डा. चरणदास महंत ने जारी अपने बयान में 4 अपै्रल को ईएसआई अस्पताल रायपुर एवं भिलाई का शिलान्यास के प्रति धन्यवाद देते हुए केन्द्र व राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कोरबा जिले के श्रमिकों हेतु प्रस्तावित 100 बिस्तर के अस्पताल की ओर कराया है। डा. महंत ने बताया है कि यूपीए शासन में औद्योगिक क्षेत्र कोरबा के श्रमिकों के लिए लगभग ढाई वर्ष पूर्व ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास उनके प्रयासों से हुआ। तत्कालीन स्वास्थ्य व जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति में अस्पताल के लिए शिलान्यास तो किया गया किन्तु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। प्रभारी मंत्री ने शिलान्यास अवसर पर मंच से उद्बोधन में शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराने की घोषणा की थी। इसके बाद के वर्षोँ में अब तक सिर्फ जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर गेट ही लगाया जा सका है। गरीब मजदूरों ने अपने लिए अस्पताल निर्माण की खबर मात्र से बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीद जाग गई थी, किन्तु शिलान्यास करने के बाद यह कार्य प्रारंभ नहीं होने से उनमें निराशा है। डा. महंत ने कहा है कि सिर्फ शिलान्यास करने से ही हमारे गरीब मजदूरों हेतु अस्पताल का निर्माण नहीं हो जाएगा वरन् धरातल पर कार्य करना आवश्यक है। डा. महंत ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय से आग्रह किया है कि वे तत्काल राज्य सरकार को निर्देशित करें कि वे कोरबा में प्रस्तावित ईएसआई अस्पताल का निर्माण प्राथमिकता से प्रारंभ कराएं ताकि यहां के हजारों श्रमवीरों को योजना का लाभ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के रूप में जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।