अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नि:शुल्क सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप फ़ॉर वुमन इम्पावरमेंट आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप फ़ॉर वुमन इम्पावरमेंट का आयोजन 8 मार्च 2020 को प्रातः 10 से 11 बजे तक किया जाना है,वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन, छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट तारकेश मिश्रा ने बताया कि वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ साथ उनके आत्मविस्वास को बढ़ाना है। इस हेतु एकेडमी में तमाम सुविधाओं के साथ यह आयोजन किया जाता है जिसमे विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं, वर्किंग नानवर्किंग महिलाएं भाग ले सकती हैं। किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की पीआर एवं अंतराष्ट्रीय रेफरी वाको किकबाक्सिंग पूजा पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है, जिसमे महिला प्रशिक्षिकाएँ भी प्रशिक्षार्थियों को असिस्ट करेंगी। 15 से 40 वर्ष वर्ष आयु वर्ग तक कि बालिकाएं-महिलायें उक्त वर्कशॉप में भाग ले सकती हैं। जिन्हें विकट परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा हेतु किकबाक्सिंग की छोटी छोटी तकनीकों एवं आसपास की चीजों अथवा रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओ आदि का उपयोग कर सेल्फडिफेंस सिखाया जायगा,
इच्छुक अपना निःशुल्क पंजीयन 9691593545 मोबाइल पर अथवा आन स्पॉट सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी, बुधवारी बाईपास रोड कोरबा में आकर करवा सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!