नई दिल्ली(एजेंसी): Apex 2020 से पर्दा उठा गया है। यह एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट फोन में ऐसे खास फीचर्स दिए हैं, जो इससे पहले शायद ही किसी अन्य डिवाइस में देखे गए थे। इस फोन में इन डिस्प्ले कैमरा और बेहतरीन कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी।
इस फोन में 6.45 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जो 120 डिग्री पर मुड़ा हुआ है। इसकी स्क्रीन से एज और बेजल भी पूरी तरह से हटा दिए हैं, जिससे फुल स्क्रीन व्यू मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में बटन की बजाय वर्चुअल प्रेशर-सेंसिंग बटन दिए हैं, जो अपना काम बहुत ही बेहतरीन तरीके से करते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में सामने की तरफ डिस्प्ले के अंदर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गाय है, जो चार खास सुपर-पिक्सल फोटो सेंसिटिव चिप के साथ आता है। इस सेल्फी कैमरा की खास बात यह है कि इसका सेंसर स्क्रीन बंद होने के बाद पूरी तरह से गायब हो जाता है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के रियर में गिंबल के साथ कैमरा मिला है। इस कैमरा के साथ 5x से लेकर 7.5x ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है। यूजर्स गिंबल के जरिए बिना शानदार फोटोग्राफी कर सकेंगे।
Vivo Apex 2020 लॉन्च, इसमें हैं ये शानदार फीचर्स
- Advertisement -