चिटफंड कंपनी डाल्फीन इंफ्रा पावर प्रोजेक्ट फायनेंस का मास्टर माइंड डायरेक्टर ग्रिफ्तार 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में डाल्फीन इंफ्रा पावर प्रोजेक्ट फायनेंस कंपनी खोलकर जिले के लोगों को चूना लगाने वाले मास्टर माइंड एडिसनल डायरेक्टर को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी को कोरबा लाया गया, जहां न्यायिक रिमांड पर उसे न्यायालय में पेश किया गया,दरअसल  डाल्फीन इंफ्रा पावर प्रोजेक्ट फायनेंस कंपनी का छत्तीसगढ़ प्रदेश के डायरेक्टर के रूप में कोलकाता से आकर मोहल्ला वार्ड, थाना नेताजी नगर जिला कोलकाता निवासी कौशिक दत्ता ने कोरबा में वर्ष 2012 से 14 तक रहा, इस दौरान उसने अपने मातहत बचत अभिकर्ताओं के माध्यम से अखबार, चैनल व  पाम्पलेट आदि के माध्यम से 3 से  6 वर्ष में जमा की गई रकम को 2 से  3 गुना करने का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपए 100 के लगभग लोगों से अपने फायनेंस कंपनी में जमा करा लिया, 3 वर्ष पूर्ण होने पर जब बचतकर्ता  कंपनी के कार्यालय में अपनी रकम लेने के लिए पहुंचे तो कंपनी के कार्यालय का ताला बंद मार कर  कंपनी के सभी लोग गायब हो गये,इस मामले में एस पी कोरबा से शिकायत की गई थी, लंबी शिकायत जांच के बाद मौजूदा एस पी जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम को कोलकाता रवाना किया गया, पुलिस टीम ने एक सप्ताह तक थाना कसबा, नेताजी नगर पासद्रोणी, रिजेंट पार्क, बेनिया पुकूर, ईडन गार्डन व  विक्टोरिया पार्क आदि क्षेत्रों में पुलिस पतासाजी करने के बाद  मुख्य आरोपी कौशिक दत्ता को हिरासत में ले लिया, सिटी कोतवाली थाना में  आरोपी के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज़ कर मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत करते हुए  न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कर  दिया है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!