कोरबा जिले के खिलाड़ियो ने जीते 2 स्वर्ण,.4 रजत,3 कांस्य सहित कुल 9 पदक
रेलवे स्टेशन पर हुवा बाजेगाजे के साथ स्वागत
इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
कोरबा@M4S:वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,वाको इंडिया एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में भारत देश के विभिन्न राज्यो के खिलाड़ियो के साथ साथ कजाकिस्तान, जार्डन,यूक्रेन के खिलाड़ी नेपाल एवं क्रोशिया,ग्रेट ब्रिटेन, इस्टोनिया के ऑफिसियल शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव स्वयं के देश मे उपलब्ध कराना एवम भविष्य में होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु तैयार करना था। उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, केवन एवं म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट में बालक बालिका,महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में वाको वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेशन के टेक्निकल कमेटी के प्रमुख रोमियो डिसूजा (क्रोशिया), ततामि स्पोर्ट कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बेक (ब्रिटेन) एवं रिंग स्पोर्ट कमेटी के चेयरमैन यूरी लाक्तिको (इस्टोनिया) के पर्यवेक्षण में सम्पन हुई। प्रतियोगिता में राज्य से कुल 19 किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया जिसमे सर्वाधिक कोरबा जिले के सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाडी रहे ।
कोरबा जिले से सृष्टि मिश्रा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में हरियाणा गुजरात एवम इंडियन नेशनल किकबॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों से हुए मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया ,चांद साहू ने किक लाइट एवम लाइट कांटेक्ट इवेंट में स्वर्ण तथा रजत पदक ,अजित कुमार शर्मा ने स्वर्ण पदक, हिमांशु राठौर ने रजत पदक, हर्षदीप यादव ने कांस्य पदक ,मेहा गोस्वामी ने रजत पदक,मयंक डड़सेना ने कांस्य पदक ,काजल चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
रायपुर जिले से दिग्विजय सिंह ने रजत पदक ,दीपक प्रसाद ने रजत पदक
बिलासपुर जिले सेअभिषेक पाठक ने रजत पदक , आशुतोष पाठक ने एक रजत एवम एक स्वर्ण पदक
दुर्ग जिले से लक्ष्मी तिवारी ने रजत पदक अलभ्य चौबे ने कांस्य एवं रजत पदक प्राप्त किया ,अनुज दहाते ने रजत पदक ,
मुंगेली जिले से व्यंकटेश्वर दास मनिक पूरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन , रायगढ़ जिले से ममता सिंह ने स्वर्ण पदक अमरदीप सिंह ने स्वर्ण पदक ,
बस्तर जिले से शेख वासिम ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियो को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट मेम्बर एवं फेंसिंग एसोसिएशन इंडिया के महासचिव बशीर अहमद खान ने दिल्ली में ही तालकटोरा स्टेडियम पहुचकर उनका मनोबल बढ़ाया एवम शुभकामनाएं दी।
टीम वापसी के दौरान सभी के आज कोरबा रेलवे स्टेशन में स्टेशन बाजे गाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामु पांडेय, आर के साहू, ब्लाक खेल अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला खनिज न्यास के सदस्य एवं पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, व्यायाम शिक्षिका सावित्री डडसेना, वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव मुख्य प्रशिक्षक- सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी तारकेश मिश्रा, प्रशिक्षके जुनैद आलम, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, गौरव कोसले, आकाश गुरुदीवान, महेश देवांगन, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पाण्डेय, देवसागर साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास नामदेव, प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, रंजना तिर्की, रमेश साहू, जया कुंडू, विवेकानंद पटेल, कपिल पटेल, एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी है।