रायपुर@M4S: एनटीपीसी ओएंडएम के नौवें वार्षिक सम्मेलन-आईपीएस 2020 में, विद्युत और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, आर. के. सिंह ने एनटीपीसी के विजेता पावर स्टेशंस को बेहद लोकप्रिय एनटीपीसी बिजनसे
एक्सेलेंस (बीई) अवार्ड्स से सम्मानित किया।
इस वर्ष एनटीपीसी के लगभग 22 पावर स्टेशंस का मूल्यांकन किया गया है, जिनमंे से
पांच पावर स्टेशंस को प्रतिष्ठित जुरी सदस्यों की उच्च स्तरीय टीम द्वारा विजेता घोषित किया गया है।
एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गुरदीप सिंह; जेएस थर्मल (एमओपी) के वी. के देवांगन; सेंट्रल इलेक्ट्रिकल अथाॅरिटी (सीईए) के अध्यक्ष, प्रकाश म्हास्के; निदेशक (एचआर), सप्तर्षि राॅय; निदेशक (वा िाज्यिक), ए के गुप्ता; निदेशक
(परिचालन), प्रकाश तिवारी और निदेशक (वित्त), ए.के. गौतम इस सम्मान समारोह के दौरान मौजूद थे।
एनटीपीसी सिपत प्लांट ने ‘ओवरऑल एक्सेलेंस अवार्ड’ जीता, एनटीपीसी विंध्याचल और
एनटीपीसी रिहंद स्टेशंस ने ‘‘सस्टेन्ड गुड परफाॅर्मेंस’’ सम्मान जीता। और अंत में ,एनटीपीसी सिंगरौली और एनटीपीसी सिम्हाद्रि पावर स्टेशंस ने ‘‘लगातार सुधार’’ हते ु सम्मान प्राप्त किया।
एनटीपीसी ने अपने स्वयं के विशेषीकृत बिजनेस एक्सेलसें माॅडल्स विकसित किये हैं, जो
वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त उत्कृष्ट कारोबार ढांचाओं जैसे अमेरिका का माल्कम बाल्ड्रिज और यूरोप के ईएफक्यूएम ढांचा पर आधारित है। एनटीपीसी बीई माॅडल में समग्र रूप से सभी आयाम शामिल हैं, जो सक्षमकारी कार्यों एवं परिणामों के उपयुक्त मानक को चिन्हित करते हैं।
विद्युत मंत्री ने एनटीपीसी के विजेता पावर स्टेशंस को ‘बिजनेस एक्सेलेंस’ अवार्ड्स से सम्मानित
- Advertisement -