CAREER TIPS:जीवन में लाएं ये 6 बदलाव, कामयाबी कदम चूमेगी आपके

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बावजूद मनचाहा फल नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर लगातार उसे अपने काम में निराशा हाथ लगने लगे तो उसका मनोबल टूटने लगता है और असफलता को ही वो अपना भाग्य समझने की भूल कर बैठता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कभी कुछ हुआ है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं जीवन में सफलता हासिल करने के वो 7 तरीके जिन्हें जीवन में उतारते ही असफलता का अंधेरा आपसे कोसों दूर चला जाएगा।

-जल्दी-जल्दी जॉब बदलने से बचें-
करियर काउंसलर मालिनी शाह ने अपने एक इंटरव्यू में ऐसी युवा पीढ़ी को एक नसीहत दी है जो ज़्यादा सैलरी के चक्कर में एक साल भी किसी कंपनी में टिककर काम नहीं करती है। शाह के अनुसार ऐसे युवा अपनी इस आदत की वजह से कई बार अच्छे अवसर मिलने से चूक जाते हैं। अच्छी सफलता के लिए बिना सही समय आए जॉब न बदलें। बार-बार जॉब बदलने से आपकी सैलरी तो बढ़ जाएगी, लेकिन आप अपने आप पर फोकस नहीं कर पाएंगे।

अपने काम में माहिर बनें-
आज की दुनिया में सफलता का मूल मंत्र यही है कि हमेशा दो नाव की सवारी करने से बचें। ऐसा करने से आप पानी में गिर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है दस काम सीखने की जगह अपने काम में जितना हो सके महारत हासिल करें।

अपने लक्ष्य को पहचाने-
करियर में सफल होने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपने लक्ष्य से भलीभांति अवगत हों। हवा में तीर मारने और बार-बार लक्ष्य बदलने से सफलता आपसे कोसों दूर हो जाती है।

जीवन की डिक्शनरी से No शब्द हटा दें-
जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में कठिन समय में निराश होकर नकारात्मक बातों को अपने भीतर प्रवेश करने से अच्छा उनका सामना करें। जीवन के शब्दकोश से न शब्द निकालकर बाहर फेंक दें।

इमोशनल होकर नहीं प्रैक्टिकल होकर लें जीवन के फैसले-
व्यक्तिगत जीवन में इमोशनल होना अच्छी बात है, लेकिन कार्यक्षेत्र में प्रैक्टिकल होना बहुत जरूरी है। सफलता उसी को मिलती है जो कार्यस्थल पर प्रैक्टिकल बना रहता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी पहली कंपनी सैलरी नहीं बढ़ा रही है और आपको किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल रहा है, तो तुरंत उस ऑफर की तरफ अपना हाथ बढ़ा दें, न कि अपनी पहली कंपनी से जुड़ी यादों को दिल में बंधे रहें।

अपनी क्षमता को खुद पहचानें-
जीवन में सफल होने के लिए आपको अपनी क्षमता की परख होना बेहद जरूरी है। दूसरों के कहने पर बिना सोचे-समझे उठाया गया आपका हर कदम आपको पीछे की ओर ले जाएगा। ऐसे में अपनी क्षमताओं को पहचानकर फसी तरफ अपन कदम बढ़ाएं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!