CM भूपेश बघेल  17  फरवरी को न्यूयॉर्क में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित

- Advertisement -

 नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का भव्य स्वागत  अमेरिका में 
न्यूयॉर्क@M4S:नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और डॉ चरण दास महंत के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है !नाचा नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन द्वारा इस विशेष कार्यक्रम के लिए है,शटैग #सीएम# संग नाचा निर्मित किया गया है !
 छत्तीसगढ़ के सी एम भूपेश बघेल के संग चरण दास महंत,  प्रधान सेक्रेटरी गौरव द्विवेदी,चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल, और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू अमेरिका आ रहे हैं, 
 भूपेश बघेल के इस आगमन पर नाचा के द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे १०० से भी अधिक अप्रवासी छत्तीसगढ़ी अपने परिजनों के साथ आमंत्रित हैं !वर्ष २००० में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सात समुंदर पार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे !
निश्चित रूप से यह कार्यक्रम नाचा और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य एक सुदृढ़ सहभागिता स्थापित करने में नीव का पत्थर साबित होगी तथा नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, विरासत एवम् संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसरित व स्थापित करने की प्रेरक भी बनेगी !
उक्त कार्यक्रम में भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे तथा विकास के अपने मूल मंत्र ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” को साकार करने में अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता को उल्लेखित करेंगे !इस कार्यक्रम के माध्यम से अप्रवासी भारतीयो को श्री बघेल जी के साथ अपने विचारो एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन तकनीकी सम्मत नवाचारों को साझा करने का मौका मिलेगा !नाचा के प्रेसिडेंट  गणेश कर  का कहना है कि हम सभी एक लंबे समय से छत्तीसगढ़ शासन में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डिविजन बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि गुजरात एवम् अन्य दक्षिण भारतीय प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ शासन एवं अप्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक मजबूत रिश्ते की नीव रख सके ताकि सुदूर दूसरे देश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी अपने जन्मभूमि अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन सकें!श्री गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अप्रवासी समुदाय के बीच इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह है तथा पूरे अमेरिका में विभिन्न प्रांतों से लोग श्री बघेल जी एवम् श्री चरण दास महंत जी के स्वागत के लिए न्यू जर्सी / न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं यह कार्यक्रम नाचा के मूल उद्देश्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित कर दुनिया के अन्य देशों तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाएगी !अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.  हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ के विशेष चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जहां ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे.
नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की न्यूयॉर्क/ न्यू जर्सी चैप्टर की प्रेसिडेंट  मती उमा जोशी , नाचा बोर्ड मेंबर  अशोक उपाध्याय और मती दीपाली सरॉगी ( संस्थापक )के साथ नाचा के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रयारत हैं और अपनी भागीदारी निभा रहे हैं,मुख्य मंत्री के स्वागत हेतु रूही उपाध्याय, पर्ल विल्सन, विभा श्री साहू, निर्मल कुमार, नितिन विश्वक

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को खाद्य मंत्री ने यूएस प्रवास के लिए दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने के समय पुलिस परेड ग्राउंड में खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री भगत के साथ कुनकुरी विधायक  यू.डी. मिंज सरगुजा जिले के बतौली और जशपुर जिले की बगीचा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!