19 मार्च से शुरू होगा मरीजों का निःशुल्क ईलाज राहत एप्प पर मरीज करा सकेंगे निःशुल्क ईलाज के लिए पंजीयन

- Advertisement -

एक सप्ताह के भीतर गांववार तैयार होगी संभावित मरीजों की सूचीमरीजों के लिए स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लांए मितानिनें- कलेक्टर  किरण कौशलकोरबा@M4S: मार्च से शुरू होने वाले राहत मिशन में निःशुल्क इलाज कराने के लिए मरीज आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र सहित मोबाइल पर राहत एप्प में भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। मिशन के तहत् आंख, हड्डी, नाक-कान-गला, हार्निया, हाइड्रोसिल सहित कैंसर जैसी बीमारियों का भी निःशुल्क जांच और इलाज किया जाएगा। जरूरी होने पर मरीजों के आॅपरेशन भी निःशुल्क किए जायेंगे। कलेक्टर किरण कौशल ने आज कटघोरा के अग्रसेन भवन में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों और स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल-विकास विभाग के मैदाने अमले की बैठक लेकर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस मिशन के तहत अपने-अपने क्षेत्र में आंख, मोतियाबिंद, हड्डी, कटे-फटे होंठ, नाक-कान-गला, हार्निया, हाइड्रोसिल, दंत, कान आदि से संबंधित रोगो के मरीजों की पहचान कर एक सप्ताह के भीतर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सूची तैयार होने के बाद संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को लाकर प्राथमिक तौर पर उनकी जांच की जाएगी और बीमारियों के गंभीर होने या आवश्यकता होने पर आॅपरेशन आदि के लिए मरीजों को कोरबा में विशेषज्ञ डाॅक्टरों से निःशुल्क उपचार कराया जाएगा।  19 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले इस वृहद् निःषुल्क मेगा कैम्प में दस हजार से अधिक मरीजों के ईलाज और स्वास्थ्य जाॅंच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने इस मेगा स्वास्थ्य षिविर के लिये मरीजों का चिन्हांकन एवं पंजीयन अभी से शुरू करने के निर्देष अधिकारियों को दिये हैं। गुगल प्ले स्टोर से मिषन राहत का मोबाईल एप्प डाउनलोड कर स्मार्ट फोन से भी मरीजों का पंजीयन हो सकेगा। गावों  में शिविर  लगाकर कटे-फटे होंठों, मोतियाबिंद, टेढ़ी-मेढ़ी हड्डियों, हाईड्रोसिल-हाॅर्निया आदि रोगों के मरीजों की पहचान एवं पंजीयन करने के निर्देष कलेक्टर ने बैठक में दिये ताकि शिविर  शुरू होते ही पहले दिन से ही मरीजों का प्रभावी ईलाज किया जा सके। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् लगने वाले मेडिकल कैम्पों में भी इस वृहद् आयोजन के लिये मरीजों की पहचान करने के निर्देष बैठक में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर्स  को दिये गये हैं। इस मिशन  के लिये कोरबा शहर के निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जायेगा। मरीजों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कर उनके आॅपरेषन आदि की निःषुल्क व्यवस्था होगी। मिषन को पूरा करने के लिये जिले सहित जिले के बाहर से भी 100 के करीब विषेषज्ञ डाॅक्टर कोरबा आकर लोगों का निःषुल्क ईलाज करेंगे। स्तन कैंसर की जाॅंच के लिये मेमोग्राफी करने वाली मषीनयुक्त सुसज्जित मोबाईल यूनिट भी अमरावती से कोरबा आयेगी। इसके साथ ही दंत शल्य क्रिया के लिये उपर्युक्त कुर्सी वाली सुसज्जित मोबाईल यूनिट जगदलपुर से कोरबा आयेगी। कैम्प में मरीजों की निःषुल्क पैथोलाॅजी जाॅंच भी की जायेगी। स्टेडियम में पूरे मिषन को संचालित करने के लिये लगभग 12 काउंटर स्थापित किये जायेंगे। 40 से 50 डाॅक्टरों सहित लगभग एक हजार पैरामेडिकल स्टाफ गरीबों के निःषुल्क ईलाज के लिये इस कैम्प में सेवायें देंगे। मरीजों को चिन्हांकित कर ईलाज के लिये कैम्प तक लाने और उन्हें आॅपरेषन के बाद स्वस्थ कर वापस घर तक छोड़ने की भी व्यवस्था भी की जायेगी।  पूरे मिशन  के लिये जिला प्रशासन  की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी  संजय अग्रवाल नोडल अधिकारी मनोनित किये गये हैं। सीएमएचओ डाॅक्टर बोर्डे इसके लिये सहायक नोडल अधिकारी होंगे। मिषन में होने वाले ईलाजों और सुविधाओं से संबंधित होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लगाए जायेंगे वहीं ग्राम स्तर पर इस मिषन की जानकारी पहुॅंचाने के लिये वाॅल राईटिंग कराई जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!