कोरबा@M4S: कोरबा जिले के राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं वाको किकबाक्सिंग अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू का चयन आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में एमबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के कोर्स में हुआ है। वह 9 फरवरी को कोलकाता हवाई अड्डे से होल्ड कोस्ट के लिए रवाना होंगे।
छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि देवसागर एक होनहार खिलाड़ी रहे हैं साथ ही उन्होंने वाको किकबाक्सिंग के अंतराष्ट्रीय रेफरी का डिप्लोमा वर्ल्ड असोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन के ततामि स्पोर्ट्स के चेयरमैन ब्रायन बेक (ग्रेट ब्रिटेन) एवं रिंग स्पोर्ट्स चेयरमैन यूरी (इस्टोनिया) तथा वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल से प्राप्त किया है। इन्होंने किकबाक्सिंग खेल के क्षेत्र में लगातार रुचि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्तमान में सीएमए/ छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी में बतौर कोच अपनी सेवाए दे रहे देवसागर ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके माता पिता,गुरु तारकेश मिश्रा सभी मित्रगण एवं शुभचिंतकों का साथ रहा है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री के पश्चात वे देश मे खेल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना पसन्द करेंगे।
देवसागर महाराणा प्रताप नगर में निवासरत बालको कर्मी सन्तोष कुमार साहू एवं भारती साहू के सुपुत्र हैं। आस्ट्रेलिया रवाना होने से पूर्व छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए एकेडमी के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने देवसागर का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जुनैद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश, सोमेश, श्रेया शुक्ला सहित किकबाक्सर्स उपस्थित रहे।
किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवसागर का आस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में चयन
- Advertisement -