ट्रेलर ने  रेलवे के हाईगेज फाटक को किया क्षतिग्रस्त

- Advertisement -


कोरबा@M4S:पुणे से पोकलेन लेकर निकले ट्रेलर चालक ने रेलवे के हाईगेज फाटक को ठोकर मार दिया,घटना में चालक तो सुरक्षित बच निकला लेकिन हाईगेज क्षतिग्रस्त हो गया मामले में आरपीएफ ने आरोपी चालक के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की है,घटना कोरबा के सुहागपुर रेलवे क्रॉसिंग की है,रेल लाइन से भारी वाहनो की आवाजाही पर रोक लगाने हाईगेज फाटक लगाया गया है, इस फाटक को खोले बिना ही चालक पोकलेन लोड ट्रेलर को पार कर रहा था इसी दौरान पोकलेन क्षमता से अधिक ऊंचा होने के कारण हाईगेज से जा टकराया इसके टकराते ही हाईगेज क्षतिग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही आरपीएफ ने चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुखराज सिंह बताया उसमें पुणे से पोकलेन लौटकर अंबिकापुर की ओर जाने की बात कही मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने ट्रेलर को जब तक रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!