कोरबा@M4S: छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 का आयोजन 9 फरवरी 2020 को 2 पाली- प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरांह तीन बजे से पांच बजे तक जिले के 9 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होना है। जिसमंे 4327 परीक्षार्थी षामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये षासकीय इंजिनियर विष्वेस्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्षन केन्द्र बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
कंट्रोल रूम स्थापित- उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु जिला कार्यालय कोरबा में कार्यालय अधीक्षक का कक्ष क्रमांक 9 में कट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है तथा कंट्रोल रूम में श्री रतन छेदाम, सहायक गे्रड-3 जिला कार्यालय कोरबा, श्री संजय बरेठ, राजस्व निरीक्षक नजूल, श्री समयलाल, भृत्य भू-अभिलेख षाखा कोरबा एवं श्री सुखसिंह मरकाम, भृत्य खाद्य षाखा कोरबा की ड्यूटी लगाई गई है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को
- Advertisement -