राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुन्यतिथि पर” कुष्ठ रोधी दिवस ” कुष्ठ पंखवाडा

- Advertisement -


कोरबा@M4S: कोरबा जिले में कुष्ठरोग के रोकथाम के लिये स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग नयी दिल्ली भारत सरकार के दिये गये निर्देशानुसार गाँधी जी की पुन्यतिथि पर” कुष्ठ रोधी दिवस ” कुष्ठ पंखवाडा 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान जिले के सभी ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है तथा संदेहास्पद मरीजों की पहचान कर त्वरित जांच और दवाईयों की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है इसी क्रम जिले में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में डाॅ बी.बी.बोर्डे की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के कुष्ठ मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने तथा जिले को कुष्ठ मुक्त करने के लिये संकल्प लिया गया जिसमें पदमाकर शिदें जिला कार्यक्रम अधिकारी, अशोक सिंह शहरी कार्यक्रम अधिकारी , समस्त सलाहकार सहित CM& HO कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारि उपस्थित थे ।
इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा में डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक जिला चिकित्सालय कोरबा ने चिकित्सालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा दिये गये संदेश का वाचन कराया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ बी.आर.रात्रे , डाॅ प्रेमप्रकाश जिला एपीडिमियोलाजिस्ट सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार मुड़ापार में कुष्ठ आश्रम में निवासरत कुष्ठ मरीज का परीक्षण कर डिसऐवलिटि , प्रिवेन्सन मेडिकल रिहेविटेटिव एक्टिविटी के तहत जलतेल उपचार के बारे में बताया गया साथ ही एमसीआर चप्पल योग्य मरीजों को चिन्हाकित किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!