ऊर्जाधानी भुविस्थापित कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन आयोजित* नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया

- Advertisement -

*

कोरबा@M4S:कोरबा में उर्जाधानी भुविस्थापित कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन एवं साधारण सभा का आयोजन जेलपारा नाराइबोध में सम्पन्न हुई जिसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया । प्रमुख प्रस्ताव् में भुविस्थापितो सहित जिले के किसानों के समस्याओं को लेकर संघर्ष चलाने , जिले एसईसीएल के अलावे दूसरे शासकीय निजी संस्थानों से प्रभवित क्षेत्र में कार्य क्षेत्र का विस्तार करने, किसानों ,रोजगार गारंटी ,सड़क पानी बिजली समस्या , कोर कमेटी को ज्यादा अधिकार देने एरिया लेबल पर कमेटी का गठन करने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । सभा के अंत में संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ,उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास, सचिव विजयपाल सिंह तंवर , सहसचिव प्रकाश कोर्राम, कोषाध्यक्ष रूद्र दास महंत सहकोषाध्यक्ष सन्तोष राठौर एवं अन्य प्रबंधकारिणी सदस्य तिरिथ राम केशव , चंदन सिंह बंजारा शत्रुघन लाल कर पर उदल राम यादव मोहन पाटले नंदलाल तोहार दिल हरण दास नरेंद्र राठौर जय कौशिक दशरथ सिंह खुशाल जयसवाल संदीप कुमार महेंद्र दास देव सिंह पवार जगेश्वर राठौर चुने गए । इसी के साथ कोर कमेटी का भी चुनाव किया गया जिसमें देमंत मिश्रा,रमेश राठौर घासीराम कामरो, श्रीकांत सोनकर, इंद्रपाल कंवर को बनाया गया है । साधारण सभा में रोहित कश्यप नरेंद्र प्रसाद राठौर नंदलाल सिंह दिल हरण दास पुरुषोत्तम कौशिक दीपक साहू जय नारायण कौशिक श्यामू जयसवाल सदैव राठौर संतोष राठौर रविंद्र कुमार जगत भागीरथ यादव प्रकाश कुमार सुरेंद्र प्रसाद मोहन पाटले सालिकराम रात्रि सतीश कुमार सुनील कुमार मिश्रा बसंत मिश्रा प्यारेलाल राठौर सहित प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थेइस सम्मेलन के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन से जुड़े हुए प्रमुख पदाधिकारियों एवं संघर्ष में शामिल रहने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में प्रचार प्रसार में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया प्रमुख रूप से जनपद पंचायत कटघोरा से 13 से विजय पाल सिंह तोमर प्रीति खुशाल जैस्वाल सहित अन्य जनपद एवं पंचायत स्तर पर प्रचार करने का निर्णय लिया गया ऐसे पंचायत जहां पर एक से अधिक भू स्थापित पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे होंगे वहां पर सदस्यों को समर्थन के लिए स्वतंत्र रखा गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!