भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़ के साथ बहेगी पारम्परिक लोकनृत्यों की बयार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 12 जनवरी से रायपुर में, कोरबा से चार सौ प्रतिभागी होंगे शामिल

- Advertisement -


कोरबा@M4S:राजधानी रायपुर में 12 जनवरी से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पहली बार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों- भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़ सहित दण्डानाच, सुआगीत, राउतनाचा, करमानृत्य, सरहुल जैसे लोकनृत्यों की भी बयार रहेगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव 14 जनवरी तक आयोजित होगा। कोरबा जिले से इस महोत्सव में लगभग 400 प्रतिभागी 27 विधाआंे में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करेंगे। 15 से 40 आयुवर्ग के लगभग 200 और उतने ही 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी इस महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव के लिये यह दल कल 11 जनवरी को सुबह दस बजे रवाना होगा।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन से इस राज्यस्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायुपर में होने वाले इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के परम्परागत् नृत्यगीतों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी पकवानों, खेल-कूद, वेषभूषा और तीज-त्यौहारों पर मनाये जाने वाले उत्सवों का भी मोहक प्रदर्षन होगा। राउतनाचा, सुआ, कर्मा, दण्डानाच, गेड़ी और पंथी नृत्य के साथ-साथ सरहुल से भी लोग रोमांचित रहेंगे। छत्तीसगढ़ के युवाओं में लोकप्रिय स्थानीय खेलों भौंरा, खो-खो, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़, कबड्डी आदि की प्रतियोगितायें भी इस महोत्सव में होंगी। छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वेषभूषा और आभूषणों का प्रदर्षन भी युवा महोत्सव के दौरान होगा। महोत्सव में आयोजित फूड-फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारांे के दौरान बनाये जाने वाले स्थानीय पकवानों का स्वाद भी प्रतिभागी और आगन्तुक चख सकेंगे। चीला, फरहा, चैसेला, ठेठरी-खुर्मी, गुजिया, मुठिया, बिड़िया, अनरसा, अंगाकर रोटी, गुलगुला भजिया जैसे पकवानों की सुगन्ध भी इस महोत्सव के दौरान राजधानी में बिखरेगी।
कोरबा जिले से लोकनृत्य विधा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा का लोक नृतक दल, जय बूढ़ादेव कला मंच बालको, सुआ नृतक दल लोक षिक्षण समिति कोरबा, सुआ नृतक दल गेरांव कोरबा, करमा-नाचा दल जटगा पोड़ी, करमा-नाचा दल मुडुनारा कोरबा, राउतनाचा दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ीउपरोड़ा, दण्डा नाचा दल हाई स्कूल परसदा पाली, दण्डा नाचा दल खूंटाकूड़ा करतला, सरहुल नाचा दल उरांव समाज कोरबा शामिल होंगे। लोकगीत विधा में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, जयबूढ़ा देव लोककला मंच बालको के दल अपनी कला का प्रदर्षन करेंगे। एकांकी नाटक विधा में विद्युतगृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 का दल, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन विधा में श्रीमती जसप्रीत कौर और श्री कन्हैया दास वैष्णव, बासुरी वादन विधा में धीरपाल दास दीवान और साकूराम खैरवार, तबला-वादन विधा में नवीन दास महंत और मोरध्वज वैष्णव, हारमोनियम वादन में श्रीमती जसप्रीत कौर और श्री कन्हैया दास वैष्णव, गिटार वादन में श्री सुरेष सोनी और श्री महेन्द्र गुप्ता, भरतनाट्यम नृत्य में लखन लाल कंवर एवं श्रीमती माया क्षत्रि, कत्थक नृत्य में कुमारी दीक्षा, वक्तृत्व कला में राज पटेल एवं श्री के.पी. जायसवाल प्रतिभागी होंगे। इसी प्रकार फुगड़ी खेल में कुमारी महिमा एवं श्रीमती माया क्षत्रि, भौंरा चालन में लक्ष्मीषंकर साहू, गेड़ी-दौड़ में विकास कुमार, पारम्परिक वेषभूषा में प्रेमलता एक्का और लक्ष्मी मिश्रा, चित्रकला में राहुल यादव और सुनिता काठले, निबंध लेखन में कुमारी निर्मला राठिया और वेदराम जटवार हिस्सा लेंगे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री अर्जुन कैवर्त एवं डिकेष्वर साहू तथा घनष्याम श्रीवास एवं तारासिंह शामिल होंगी। क्विज के प्रतिभागी तरूण जायसवाल होंगे। फूड-फेस्टिवल के लिये रामपुर स्व सहायता समूह करतला के 12 सदस्य राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। कटघोरा, पाली, करतला के महिला एवं पुरूषों के कबड्डी दल, करतला और पोड़ीउपरोड़ा के खो-खो दल इस महोत्सव में अपने खेल से लोगों को रोमांचित करेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!