चीन में पर्यटकों को ग्रामीण बेच रहे हैं शुद्ध हवा के थैले

- Advertisement -

बीजिंग(एजेंसी):चीन के दक्षिणी इलाके में स्थित गुआंगडोंग प्रांत के ग्रामीण इन दिनों पर्यटकों को शुद्ध हवा बेच रहे हैं। चीन के अधिकतर हिस्सों में धुंध फैलने की घटनाओं के बाद शुद्ध हवा का कारोबार चल निकला है।

गुआंगडोंग स्थित लियानशान पहाड़ के इलाके के ग्रामीण इलाके में आने वाले पर्यटकों को लगभग 100 रुपये से 300 रुपये में स्थानीय शुद्ध हवा से भरा बैग बेच रहे हैं।

लियानशान पहाड़ गुआंगडोंग का वनों से ढका सबसे बड़ा क्षेत्र है। हवा बेचने वाले खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खास आवाजें लगाते हैं।

वे ‘हवा खरीदना सेहत खरीदने के बराबर है’ और ‘औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हवा ले लो’ कहकर पर्यटकों को बुलाते हैं। कुछ पर्यटकों ने इसे मजेदार करार दिया तो कुछ इसे लेकर उत्सुक नजर आए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!