कोरबा@M4S:शांतिनिकेतन महाविद्यालयीन इंडोर हॉल आगरा में आयोजित 3rd ओपन नेशनल बोसी बॉल चैंपियनशिप 2019 में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 5 रजत एवं 1 कास्य पदक अपने नाम किये।
कोरबा को 05 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक प्राप्त हुआ,जिसमे कोरबा से विन अलेक्जेंडर एनी , मनीषा राठौर, पर्सिस बघेल, मनीषा राठौर, मुस्कान राठौर, मुस्कान पैकरा स्वर्ण पदक सिंगल इवेंट में आदित्य सिंह चंदेल, अमान खान, चितरंजन श्रीवास रजत पदक सिंगल इवेंट्स एवं नेविन अलेक्जेंडर एनी एवं चितरंजन श्रीवास को डबल्स इवेंट में भी रजत पदक
सौरभ कुमार एवं आकृति सिंह को सिंगल्स में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
सेंट थॉमस स्कूल के प्राचार्य रेव्ह फादर सजी बाबू एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,उल्लेखनीय है की बोसी बॉल अंतराष्ट्रीय ओलिम्पिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेल है तथा विकलांग खिलाड़ियों के लिए यह खेल ओलिम्पिक में शामिल है जिसे सामान्यतः लोग पैरालिम्पिक खेल के नाम से जानते है। सामान्य लोगो के लिए भी यह खेल 2024 पेरिस ओलंपिक की दौड़ में शामिल होने हेतु प्रथम प्राथमिकता में रखी गयी है।
राष्ट्रीय निर्णायक मंडल में शामिल कोरबा के श्री कमलेश देवांगन ने बताया कि बोसी बॉल आने वाले समय मे स्कूल गेम्स में जाने हेतु फाइलिंग और सभी वर्गो के लिए प्रतियोगिताओ को उसमे शामिल करने हेतु राष्ट्रीय फेडरेशन अपने स्तर पर कार्य कर रही है