कोरबा@M@S:कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसद की कार्यवाही में भाग लेते हुए विभिन्न विभागों की अहम् योजनाओं से जुड़े सवालों की कड़ी में जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे। तारांकित प्रश्न की श्रृंखला में श्रीमती महंत ने विभागीय मंत्री से जानना चाहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रावधान के अंतर्गत विगत 2 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ को किए गए आवंटन/प्रदान की गई वित्तीय सहायता का ब्यौरा क्या है? इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में निर्मित शौचालयों की संख्या कितनी है? श्रीमती महंत ने यह भी पूछा कि सरकार ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ को कितनी राज सहायता अथवा वित्तीय सहायता प्रदान की है। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सांसद श्रीमती महंत ने सवालों के जवाब में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को पिछले दो वर्ष 2017-18 में 677.83 करोड़ एवं 2018-19 में 448.50 करोड़ रुपए कुल 1126.33 करोड़ रुपए जारी किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 में 15 जुलाई 2019 तक कुल 33.07 लाख वैयक्तिक पारिवारिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। योजनांतर्गत केन्द्र, राज्य तथा सामुदाय/ग्राम पंचायत के बीच 60:30:10 के अनुपात में सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) के निर्माण हेतु 2 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी घटकों के लिए समेकित रीति से निधियां जारी की जाती है। 2018-19 तक छत्तीसगढ़ को 1883.63 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र अंशदान की निधि के तौर पर सीएससी के निर्माण सहित विभिन्न घटकों के लिए जारी की गई है।