23 नवम्बर को इंदौर में आयोजित है बेटल नाइट फाइट
इंदौर@M4S:एमएमए इंडिया के तत्वाधान में इंदौर में आयोजित एमएमए चेम्पियनशिप बेटल नाइट में देश विदेश के विभिन्न मार्शल आर्ट्स के श्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों के बीच मिक्स मार्शल आर्ट की फाइट आयोजित की जा रही है।
इस चेम्पियनशिप में कोरबा के छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी की राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी अदिति सिंह जर्मनी की मिक्स मार्शल आर्ट चेम्पियन कैलीन मारगोलिस के साथ फाइट करेगी।
उक्त प्रतियोगिता के लिए अदिति सिंह सीएमए एकेडमी में विशेष प्रशिक्षण ले रही है। इनके प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा ने बताया कि यद्यपि इनकी फाइट अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी से है, पर अदिति की प्रैक्टिस और पिछले खेल को देखते हुए इनसे बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बेटल नाइट एमएमए फाइट के लिए अदिति छग मिक्स मार्शल आर्ट प्रमुख नितिन सिंह एवं सहायक प्रशिक्षक अशोक साहू के साथ रवाना होगी।
इस प्रतियोगिता में रवाना होने से पूर्व मुख्य प्रशिक्षक- सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी तारकेश मिश्रा, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, अजीत शर्मा, दीपक प्रसाद, गौरव कोसले, आकाश गुरुदीवान, जुनैद आलम, महेश देवांगन, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पाण्डेय, देवसागर साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास नामदेव, प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, रंजना तिर्की, रमेश साहू, जया कुंडू, विवेकानंद पटेल, मो शाहरुख, अंजलि कुर्रे सहित सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने भी इनका उत्साह बढ़ाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।