व्यवसायी व चेम्बर पदाधिकारियों ने घूम-घूमकर बंद कराई दुकानें
कोरबा@M4S:सराफा व्यापारियों द्वारा सोने-चांदी के कारोबार में एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है। लगातार 16 दिनों से सराफा व्यवसायी आंदोलन की राह पर है। लेकिन व्यवसायियों की मांग पूरी नहीं की गई है। जिसे लेकर सराफा व्यवसायी एसोसिएशन द्वारा प्रदेश बंद का आह्वान किया गया था। प्रदेश बंद का कोरबा जिले में व्यापक असर देखने को मिला। सराफा व्यवसायियों के आंदोलन को चेम्बर आफ कामर्स ने अपना समर्थन दिया है। बंद को सफल बनाने चेम्बर पदाधिकारी व सराफा व्यवसायी सुबह से ही प्रतिष्ठïानों को बंद कराने में जुटे रहे। बाइक व अन्य वाहनों से घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराने का सिलसिला चलता रहा।
कोरबा में कोसाबाड़ी, निहारिका, बुधवारी, टीपी नगर, पावर हाऊस रोड व पुराना कोरबा में लगभग सभी दुकानें बंद देखी गई। सराफा व्यवसायियों के बंद का व्यापक असर जिले में देखने को मिला। सराफा व्यापारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सोना-चांदी के कारोबार पर जो एक्साइज ड्यूटी लगाई है वह न्यायोचित नहीं है। सरकार को अपना यह फैसला वापस ले लेना चाहिए। यह आदेश सराफा कारोबारियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को मान नहीं लेती वे आंदोलन जारी रखेंगे। लगातार 16 दिनों से दुकान बंद कर सराफा व्यवसायी आंदोलन कर रहे है। आज कोरबा बंद कराया। जायज मांग को लेकर व्यवसायी वर्ग का भी समर्थन बंद को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार इसके बाद भी एक्साइज ड्यूटी के आदेश को वापस नहीं लेती है तो सराफा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा उग्र आंदोहन किया जाएगा।