छत्तीसगढ़ के ग्रामीण/अनु0जा0/अनु0ज0जा0/अ0पि0व/ व गरीबी रेखा के नीचे के छात्र/छात्राओं के लिए दो दिवसीय ‘‘कैरियर मार्गदर्शन/ परामर्श व पुस्तक वितरण कार्यक्रम‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन नेहरू कल्चरल हाऊस भिलाई में किया गया।

- Advertisement -

 भिलाई@M4S:दो दिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 16 तारीख को 12 वीं कक्षा के लगभग 1250 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था परंतु इस दिन कार्यक्रम में कुल-1580 विद्यार्थियों की उपस्थिति हुई, जिसमें 75 प्रतिशत छात्राएं थीं। कार्यक्रम के दौरान सभी संकायों/विषयों पर गाइडेंस की गई तथा विद्यार्थियों के कैरियर से संबंधित कई सवालों के जवाब भी दिया गया। कार्यक्रम में भारत की यूनिवर्सिटी ‘इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी‘ अमरकंटक (म0प्र0) के कुलपति व केन्द्र एवं राज्यों के प्रोफेसर्स तथा रिटायर्ड व कार्यरत अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्र के केवल स्नातक विद्यार्थियों का गाइडेंस हुआ जिसमें 400 बच्चों का रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो चुका था परंतु कार्यक्रम के दौरान लगभग 700 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोेफेसर्स, वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण गाइडेंस किया गया व विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न किये गये और उनके जवाब भी दिये गये। इसमें छात्र-छात्राओं को खासतौर पर उच्च शिक्षा हेतु तथा पीएससी/यूपीएससी व स्नातक स्तर के अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी छात्र-छात्राओं के लिए सुबह नाश्ता एवं दोपहर का भोजन व्यवस्था किया गया तथा लगभग 200 विद्यार्थियों के ठहरने के लिए उचित प्रबंध किया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत छूट सहित लगभग 14 लाख रूपये कीमत की शैक्षिक व प्रतियोगिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु निःशुल्क किताबों का वितरण किया गया। इसके अलावा डॉ. बाबा साहेब द्वारा लिखित किताब ‘बुद्ध और उनका धम्म‘, डॉ. आनंद कौसल्यायन की लिखित किताब ‘यदि बाबा न होते‘ तथा डॉ. राहुल करुणाशील की किताब ‘माँ रमाबाई का त्याग‘ किताबों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
 
इस सफल आयोजन हेतु सभी विशेषज्ञों व अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट करते हैं साथ ही अचीवर्स फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने पूरे कायक्रम का बीस प्रतिशत वित्तीय भार उठाया। सभी विशेषज्ञों/मार्गदर्शकों का धन्यवाद प्रकट करते हैं-
1. मान्यवर जे0सी0 आदर्श, रिटायर्ड पीसीएस स्पेशल सेक्रेटरी व वर्तमान में चेयरमैन डाॅ0 अंबेडकर अकादमी, मसौता गाजियाबाद।
2. डाॅ0 टी0वी0 कट्टीमणी, कुलपति, इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक (म0प्र0)।
3. विजय राम रिटायर्ड आई0आर0टी0एस0।
4. डाॅ0 राजकुमार, प्रो0 राजनीति विज्ञान दिल्ली यूनिवर्सिटी।
5. डाॅ0 राम चंद्र, प्रोफेसर हिंदी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली।
6. डाॅ0 लोबियाल विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी।
7. ललित विक्रम रिटायर्ड जनरल मैनेजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।
8. सत्येन्द्र कुमार, रिटा0 इंडियन फाॅरेन सर्विस।
9. बाबूराम गौतम, एक्जीक्यूटिव इंजी0 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।
10. डाॅ0 राम श्रृगांर, प्रो0 कम्प्यूटर साइंस, इंदिरा पास्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली।
11. डाॅ0 प्रवीण कुमार एसो0 प्रो0 इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक (म0प्र0)।
12. डाॅ0 अभिलाषा एसो0 प्रो0 जर्नालिज्म इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक (म0प्र0)।
13. डाॅ0 विनोद सेन प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक (म0प्र0)।
14. डाॅ0 श्रीधर हेगड़े, प्रो0 बैंगलोर विश्वविद्यालय कर्नाटका।
15. डाॅ0 स्नेहलता, गायनोक्लोजिस्ट रायपुर (छ0ग0)।
16. डाॅ0 सुनील मल, आई स्पेशलिस्ट रायपुर (छ0ग0)।
17. दलीप वासनिकर आई0ए0एस0, कमीशनर दुर्ग संभाग।
18. अजय यादव, आई0पी0एस0, डी0आई0जी0 दुर्ग।
19. महादेव कावरे आई0ए0एस0, संयुक्त सचिवए खनन।
20. प्रज्ञा मेश्राम, एडिशनल एस0पी0 दुर्ग।
21. गोपी चंद मेश्राम, एडिशनल एस0पी0 रायपुर।
22. डाॅ0 मोना, प्रो0 एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (छ0ग0)।

सभी विशेषज्ञों एवं अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं जिनकी उपस्थिति में ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!