VIDEO:विदेशी धरती पर भारत का परचम लहराने  वाली स्वर्ण पदक विजेता  बैडमिंटन खिलाडी मनीषी सिंह का ये कैसा सम्मान..?ना बैडमिंटन संघ,ना खेल विभाग और ना खेल प्रेमी पहुंचे रेलवे स्टेशन स्वागत में 

- Advertisement -

MAH09114
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के कोरबा में बैडमिंटन संघ,खेल विभाग और खेल प्रेमी  की बेरुखी सामने आई है, स्वर्ण पदक विजेता मनीषी सिंह के स्वागत में कोई  संघ का पदाधिकारी,ना खेल विभाग,और ना खेल प्रेमी रेलवे स्टेशन नहीं पंहुचा,शुक्रवार को लिंक एक्सप्रेस  से कोरबा पहुंची थी,उरगा के  शासकीय स्कूल की राजनीति शास्त्र की शिक्षिका मनीषी सिंह ने दुबई में देश का परचम लहराया है,दुबई में ६ से १२ नवंबर तक आयोजित बैडमिंटन स्पर्धा में सिंगल में मनीषी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है वही मिक्स्ड डबल में रजत पदक  जीता है, गोल्ड मैडल जीत कर देश,प्रदेश और कोरबा जिला  को  गौरान्वित करने वाली मनीषी सिंह के हौसला अफ़्जाई  के लिए गृह जिले के बैडमिंटन संघ और खेल प्रेमियों के पास समय नहीं है,


जबकि मनीषी का स्वागत दुर्ग,भिलाई,रायपुर और बिलासपुर रेलवे स्टेशन में गाजे बजे के साथ किया गया.मनीषी सिंह में मिडिया से बातचीत में कहा ये उनके लिए सुखद अनुभव रहा,देश प्रदेश और जिले का नाम रौशन करने पर बेहद ख़ुशी हो रही है,कोशिश करने वालो की हार नहीं होती लहरों से डरने से नौका पार नहीं होती, स्वागत  के सवाल पर कहा की उन्हें जानकारी नहीं होने के कारण नहीं होगी,जीवन में लक्ष्य पाने हमेशा कोशिश करने की बात कही है,सफ़लता जरूर मिलती है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!