बिलासपुर@M4S: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक में अंडर ग्राऊंड ब्रिज निर्माण में लगा क्रेन रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिर गया, क्रेन के गिरने पर आधा दर्ज़न रेलवे कर्मचारी के घायल होने की ख़बर है,. रेलवे अधिकारी मीडिया के सामने आने बच रहे है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पूरी तरह प्रभावित है, इस लाइन की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक १७ ट्रेनों को रद्द किया गया है. स्थिति कल सुबह तक सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है, ये घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगे चुचुहियापारा फाटक के पास सामने आई है,जहां पिछले तीन-चार दिनों से अंडर ग्राऊंड ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा था,इस घटना से रेलवे द्वारा कराए जा रहे कार्य में सुरक्षा के उपायों सवाल खड़े कर दिए,घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
PHO
क्रेन हादसे के कारण निम्न गाड़ियों को दूसरे स्टेशन में स्टॉपेज के साथ चलाई जा रही है।
1) 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर में रुकेगी।
2) 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर में रुकेगी।
3) 12262 हावड़ा-सीएस एम टी दुरंतो बिलासपुर बाईपास लाइन से जाकर चकरभाठा स्टेशन में रुकेगी।
4) 18517 कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस बाईपास मार्ग से जाकर उसलापुर स्टेशन में रुकेगी। वहाँ से विशाखापट्नम के लिए रवाना होगी।
इन सभी गाड़ियों के यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जो रेलवे स्टेशन के सामने उपलब्ध रहेगी