कोरबा में ओले-ओले ….

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा में पिछले तीन  दिनों से मौसम में अचानक  परिवर्तन से तेज हवा के साथ रुक रुक कर बेमौसम बारिश हो रही है,वही सोमवार की दोपहर जिले के दर्री सहित कई इलाके में ओले भी गेरे,दर्री इलाके में बर्फ के छोटे-छोटे गोले गिरने से पूरा इलाका  में बर्फ की चादर ओड ली.20160314034837 फोटो:नरेश चौहान (दर्री)20160314034814 (1) 20160314034834
इन तस्वीरों में  आप देख सकते है,करीब २० मिनट हुई बारिश के साथ ओले गिरते रहे.इधर मौसम  विभाग की माने तो ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक एक द्रोणिका बना है,जिसके प्रभाव से मौसम में अचानक बदलाव आया है,और ये कुछ दिनों तक बना रहे गया,बारिश से जहा एक ओर जनजीवन प्रभावित हो रहा है वही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बेमौसम बारिश से बढ़ रहे है.वही बेमौसम हो रही बारिश की वजह से निचिली बस्तियों में पानी भरने से बड़ी समस्या का सामना करना लोगो को पड रहा है।साथ ही बाजारों में बारिश से कीचड़ और गंदगी फैली हुई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!