निहारिका स्थित पेट्रोल पंप में फिर क्यों  मचा बवाल

- Advertisement -

 
कोरबा@M4S:कोरबा के निहारिका स्थित पेट्रोल पंप में कम पेट्रोल डाले जाने को लेकर कर्मियों के साथ एएसआई का विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पड़ताल के बाद वाहन में तकनीकी खामी पाई गई। इसके बाद विवाद शांत हुआ। गुरुवार की सुबह जिला पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई प्रदीप गुप्ता अपनी कार में पेट्रोल भरवाने निहारिका स्थित कुमार पेट्रोल पंप पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी कार में 1000 रुपए का पेट्रोल डलवाया। वाहन में पेट्रोल डाले जाने के बाद भी न तो कार स्टार्ट हुई और न ही फ्यूल का संकेतक कांटा ऊपर चढ़ा जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने की खबर मिलते ही रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार की टंकी खोलकर मौका स्थल में ही मुआयना किया गया, जिसमें पता चला कि वाहन में तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति पैदा हुई। अंतत: जांच के बाद विवाद का पटाक्षेप हुआ।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!