क्यों  सांड को आया गुस्सा फिर क्या हुआ पढ़े पूरी ख़बर  

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में एक सांड इतना गुस्सा आया की वो  आक्रामक हो गया। और  एक दर्जन से अधिक लोगों को पटककर घायल कर दिया है जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। कुसमुंडा अंतर्गत वैशालीनगर खम्हरिया क्षेत्र में पिछले दिनों एक कुत्ते ने सांड को काट लिया था जिसके बाद से सांड अशांत एवं आक्रामक हो गया। राह चलते लोगों को सांड उठाकर पटक दे रहा है। एक दर्जन से अधिक लोगों को सांड नुकसान पहुंचा चुका है। सांड के डर से लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। यहां तक कि बच्चों को घर से बाहर भी खेलने नहीं दिया जा रहा है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गौ-सेवक प्रकाश शर्मा एवं नगर निगम के अधिकारियों को दी थी जिसके बाद सांड को काबू में करने का प्रयास किया जाएगा।
लाफा में मवेशी ने महिला पर किया हमला
लाफा के आश्रित मोहल्ला शंकरनार में बुधवार को महिला पर मवेशी ने हमला कर दिया। मवेशी के हमले से महिला घायल हो गई। महिला को पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। पाली थाना अंतर्गत लाफा के आश्रित मोहल्ला शंकरनार में देर शाम को नोहर बाई पति रोहित कुमार (26) खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान दादर की ओर से मवेशियों का झुंड आ रहा था। इनमें से एक मवेशी ने नोहर बाई को दौड़ाकर सिंग से हमला कर दिया। महिला मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ी। महिला के सिर, चेहरे और पैर में गंभीर चोट आई है। महिला को आनन-फानन में संजीवनी एक्सप्रेस 108 की मदद से समुदायिक केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!