कोरबा:कोसाबाड़ी मार्ग पर वाल पेटिंग कर दिया प्लास्टिक फ्री कोरबा का संदेश

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसायटी केारबा की रही प्रमुख सहभागिता
कोरबा@M4S:आयुक्त  राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक फ्री कोरबा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसायटी कोरबा के सदस्यों ने ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल से कोसाबाड़ी मार्ग पर वाल पेटिंग का निर्माण कर प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग न करने, प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण, मानव स्वास्थ व साफ-सफाई व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों को प्रदर्शित करते हुए प्लास्टिक मुक्त कोरबा बनाने का संदेश दिया।
यहां उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। आयुक्त श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा शहर को प्लास्टिक फ्री कोेरबा बनाने एवं इसके प्रति व्यापक जनजागरूकता लाने की दिशा में विगत एक माह से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस महाअभियान में स्कूल, कालेज के छात्र-छात्राओं की महती सहभागिता के साथ-साथ नगर के विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों के साथ सभी की सहभागिता प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसायटी कोरबा के सदस्यों ने कोसाबाड़ी जोनांतर्गत ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल से कोसाबाड़ी मार्ग पर वाल पेटिंग का निर्माण करते हुए प्लास्टिक फ्री कोरबा बनाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया तथा प्लास्टिक के उपयोग से पड़ने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभाव, मानव स्वास्थ एवं साफ-सफाई व्यवस्था पर होने वाले इसके प्रतिकूल प्रभावों से आमजन को अवगत कराया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता में सहयोग का आह्वान भी किया। इस कैम्पेन में निगम की प्रोग्रामर जमुना नायक, पी.आई.यू. सुनील द्विवेदी, अर्पिता राम, कोरबा स्वच्छ स्क्वाड के सदस्य अविनाश दुबे, दिगपाल सिंह, छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राणा मुखर्जी, सदस्यगण कांती यादव, निधि शुक्ला, तनीषी श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, महेन्द्र कनवर, एम.संगीता पिल्लई, अदिति देवांगन, रिया जैन, ऋषभ शुक्ला, मेघारत्ना सोनवानी, पिंकू रंजन, भावना सोनी, इशिता बंजारे, इशान बंजारे, ऋषभ सोनी, श्रेया साहू, शिल्पी साहू, आशीष चैधरी, प्राची ठाकुर, सौरभ जैन ,आदर्श गुप्ता, प्रकाश महंत, अनूप बनर्जी, भरत पटेल, प्रभुजोत कौर आदि की प्रमुख सहभागिता रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!