कोरबा में बना कीर्तिमान,एक लाख से अधिक बच्चो ने लिखा पत्र छात्रों की पाती मुख्यमंत्री के नाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नया कीर्तिमान बनाया है,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के छात्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को संदेश/पत्र भेजेंगे, यह संदेश महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित होगा, “महात्मा गांधी 150वीं जयंती: छात्रों की पाती – मुख्यमंत्री के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया शुक्रवार को जिले में स्थित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों से कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए,
पत्र लेखन महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित सभी विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान, ग्राम स्वराज की अवधारणा, सत्य और अहिंसा, नशा मुक्त समाज, स्वदेशी, स्वालंबन, रोजगार मूलक शिक्षा, ग्राम्य जीवन जैस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, पत्र लेख के बाद समस्त विद्यालयों द्वारा तीन – तीन उत्कृष्ट पत्रों का चयन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयनित सहित अन्य पत्रों को लिफाफा या किसी पैकेट में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 23 सितम्बर तक जमा किया जाएगा,जिला स्तर पर विद्यालयों के तीन- तीन उत्कृष्ट पत्रों को संग्रहित कर इनमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व उच्च – उच्चतर माध्यमिक स्तर से 10 -10 सर्वश्रेष्ठ पत्रों का चयन किया जाएगा। उत्कृष्ट पत्र लेखन वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!