सलमान खान एक-दो दिन में करेंगे एक बहुत बड़ा खुलासा, हिंट के तौर पर बताई ये बात

- Advertisement -

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ऐक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। सलमान खान ईद 2020 पर धमाका करने जा रहे हैं। सलमान की पिछली फिल्म ‘भारत’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की रिलीज का इंतजार है। लेकिन इस फिल्म से ज्यादा सलमान अगली ईद के इंतजार में है, जिस पर वह एक बड़ी ऐक्शन फिल्म लेकर आएंगे।

कहा जा रहा है कि सलमान निर्देशक प्रभुदेवा के साथ एक धमाकेदार ऐक्शन फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसे अगले साल ईद पर रिलीज किए जाने का प्रोग्राम है। प्रभुदेवा ‘दबंग 3’ को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। अब यह ऐक्शन फिल्म न तो ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है और न ही ‘किक 2’।
यह कोई और ही फिल्म होगी जिसे लेकर अभी तक इतना सस्पेंस बनाकर रखा गया है। सलमान एक या दो दिन में अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे। इस फिल्म के ज्यादातर ऐक्शन सीन्स और स्टंट सलमान खुद ही करेंगे। यह फिल्म कोरियन क्राइम ड्रामा ‘वेटरन’ का हिंदी रीमेक हो सकती है। सलमान इस फिल्म में एक अंडरकवर कॉप का रोल प्ले कर सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!