सोशल मिडिया का ठग गिरफ्तार 

- Advertisement -


रायपुर @M4S । सोशल मीडिया के फेसबुक के माध्यम से देश भर में महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले विदेशी युवक को पुलिस पकड़ लिया है । पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। युवक नाइजीरियन है । नाइजीरियन युवक फेसबुक के माध्यम से चेट कर महिलाओं से धीरे-धीरे संपर्क करता था। युवक महिलाओं को जुते, बैग और पैसे पार्सल में भेजने का झांसा देकर अपना शिकार बनाता था । पार्सल सामान का एयरपोर्ट क्लियेरेंस, एंटिक टेरेरिस्ट सर्टिफिकेट एवं टैक्स के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करता था।पुलिस ने बताया की आरोपी युवक के खिलाफ एक महिला ने राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाना में अपराध दर्ज करवाया था। महिला के अनुसार युवक से अगस्त 2019 में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। उसने अपना नाम एलेक्स एंटोनी बताया था। एक दिन युवक ने महिला को फोन कर बताया कि आपके लिए कुछ आयटम जैसे- जुते, बैग और कुछ पैसे पार्सल में डालकर भेज दिया हूं। दूसरे दिन प्रार्थिया के मोबाइल पर फोन आया कि आपको सामान का एयरपोर्ट क्लियेरेंस के लिए 50 हजार रूपये की राशि देनी पड़ेगी और प्रार्थिया के मोबाइल फोन पर एकाउंट नंबर मैसेज के माध्यम से भेज दी। जिस पर प्रार्थिया ने एजेंट द्वारा दिये गये खाते में 50,000 रूपये जमा कर दी। दूसरे दिन एजेंट ने प्रार्थिया को दूसरे मोबाईल नंबर से फोन कर बताया गया कि एंटिक टेरेरिस्ट सर्टिफिकेट के लिए उसे 1,45,000 हजार रूपये जमा करने होंगे क्योंकि पार्सल के अंदर राशि भी है जो कि पाउन्डस में है और इंडिया में पार्सल के अंदर फॉरेन करेंसी एलाउड नहीं है और यह रकम पार्सल के डिलवरी के निकलते ही रिफन्ड हो जाएगा। युवक अब तक महिला से पांच लाख दस हजार रूपये अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से ठगी कर चुका है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल, पासपोर्ट, विजा, वाई-फाई राउटर, नगदी 47,500 रूपये एवं 05 नग विदेशी नाइजीरियन करेंसी जब्त किया गया है।
रिपोर्ट – बसंत खरे 9669355416 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!