एम.ई.एम.सी. वीक में बालको खदानों ने जीते पांच पुरस्कार

- Advertisement -
मैनपाट बॉक्साइट खदान को एक और कवर्धा बॉक्साइट खदान को चार श्रेणियों में मिले पुरस्कार
 
 कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के सरगुजा जिला स्थित मैनपाट और कबीरधाम जिला स्थित बोदई-दलदली खदानों ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह (एम.ई.एम.सी. वीक) – 2015-16 के दौरान सेमी मैकेनाइज्ड खान वर्ग में पांच पुरस्कार जीते। रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बालको के खान सह महाप्रबंधक  मनोज मोदी ने इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, नागपुर के रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस अरूण प्रसाद के हाथों पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर बालको अधिकारी  अजय तिवारी,  पंकज महंता,  सुशील सेनापति, सुरेश साव, अमित कुमार,  मजहर अली औरप्रवास रंजन मौजूद थे।
बोदई-दलदली खदान ने ‘एयर क्वालिटी मैनेजमेंट’ व ‘नॉइस एंड वाइब्रेशन कंट्रोल में प्रथम तथा ‘वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट’ श्रेण्ीा में द्वितीय पुरस्कार जीता। सेमीमैकेनाइज्ड वर्ग में ‘ओव्हरऑल परफॅारमेंस’ के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। मैनपाट बॉक्साइट खदान ने ‘वाटर क्वालिटी’ श्रेणी में पहला पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम खान मंत्रालय, भारत सरकार के इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, नागपुर प्रक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ। नागपुर प्रक्षेत्र की 45 कंपनियों ने आयोजन में भागीदारी की।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!