SALMAN KHAN की सिक्योरिटी में लगी सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने वाली महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान का नाम इस वक्त एक बार से सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लंबे समय से सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और अब खबर आ रही है कि मुंबई में एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला ने जबरन घुसने की कोशिश की।

जिससे सलमान खान की सिक्योरिटी में एक तरह से सेंध लगी है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला क्या है आइए उसे विस्तार से जानते हैं।

सलमान खान के घर में घुसी महिला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर जाने के लिए एक महिला ने जबरन कोशिश की है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी अनहोनी के उसे तुरंत पकड़ लिया और घर के अंदर जाने से रोका। इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उस महिला को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल उस महिला से पूछताछ चल रही है कि आखिर क्यों वह इस तरह से सलमान खान के घर के अंदर जाना चाहती थी।

कुछ महीनों पहले ये खबर सामने आई थी कि दो बाइक सवार युवकों ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी। जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दिया गया। लेकिन उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से भाईजान की जान को खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए उनको Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई।

समय-समय पर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। जिसकी वजह से जब भी सलमान कहीं जाते हैं तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का काफिला चलता है। मुंबई पुलिस भी सलमान की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर है और प्रशासन के कुछ सिपाही भी उनके साथ मौजूद रहते हैं।
ब्लैकबक केस में होगी सुनवाई
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सलमान खान से जुड़े 26 साल पुराने ब्लैकबक केस के सभी मामलों को लेकर 28 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में लीव-टू-अपील दाखिल की गई है। बता दें कि इस मामले में सलमान जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!