आपके जीन्स नहीं, रोजमर्रा की आदतों में छिपा है 100 साल से ज्यादा जीने का राज! पढ़ें ताजा स्टडी

- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी): भले ही कुछ लोग 115 साल की एथेल कैटरहम की तरह खास जीन्स के साथ पैदा हुए हों, लेकिन आपके और हम जैसे आम लोगों के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल में ही लंबी उम्र का असली राज छिपा है। फिजिकल एक्टिविटी, बैलेंस डाइट, पर्याप्त नींद और स्ट्रेस को सही ढंग से संभालना- ये चार चीजें आपकी जिंदगी को बेहतर और लंबा बनाने का सीक्रेट हैं।आइए विस्तार से जानते हैं कि साइंस लॉन्ग लाइफ के इन सीक्रेट्स के बारे में क्या कहता है और 100 साल से ज्यादा जीने के लिए आप किन आदतों (Daily Habits For Longevity) को अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

फिजिकल एक्टिविटी है जरूरी

फिजिकली एक्टिव रहने से आप अपनी उम्र को करीब 2 साल तक बढ़ा सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा! शोध बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति एकदम हर हफ्ते 75 मिनट तेज चलने की आदत शुरू करता है, तो इससे उम्र को बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।

इसके अलावा, दिनभर कुर्सी पर बैठे रहना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है इसलिए हर 30 मिनट में कुछ देर के लिए खड़े हो जाएं, आप चाहें तो ऑफिस में किसी को कॉल करने की जगह उनसे मिलकर बात कर सकते हैं, जिससे आपकी फिजिकल एक्टिविटी भी काउंट हो जाएगी। इसके अलावा ज्यादा जरूरी न हो, तो बस या ट्रेन में बैठने की बजाय खड़े होकर ही सफर करें, क्योंकि यह भी आपके हेल्दी लाइफस्टाइल का ही एक रास्ता है।
खूब खाएं हरी-सब्जियां
हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं, सब्जियां खाओ और सेहत बनाओ। ऐसे में, अब साइंस भी यही कह रहा है। बता दें, करीब 1 लाख लोगों पर 30 वर्षों तक चले एक अध्ययन में यह सामने आया कि जो लोग 70 साल की उम्र तक बिना किसी बड़ी बीमारी के पहुंच जाते हैं, वे आमतौर पर ज्यादा फल, सब्जियां, साबुत अनाज, नट्स और दालें खाते आ रहे थे। वहीं, उन्होंने प्रोसेस्ड मीट, फ्राइड फूड और शुगर इनटेक भी बहुत कम किया था। 

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको ‘कब’ और ‘कितना’ खाना है, क्योंकि इसका भी असर आपकी उम्र पर सीधा पड़ता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग और कैलोरी कंट्रोल जैसे तरीकों पर किए गए शोध संकेत देते हैं कि इससे शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट में सुधार होता है और उम्र भी बढ़ सकती है। 

नींद भी है जरूरी

आपकी नींद का सीधा असर आपकी लाइफ साइकिल पर पड़ सकता है। 5 लाख ब्रिटिश लोगों पर किए गए एक शोध में यह पाया गया कि नींद पूरी न करने वाले लोगों में समय से पहले मौत का जोखिम 50% ज्यादा था। इसके अलावा, रात में नींद की कमी या नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों में स्ट्रोक और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ा हुआ था। हालांकि, सभी के लिए नींद की जरूरतें अलग होती हैं, पर एक्सपर्ट्स रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद को बेस्ट मानते हैं। 

स्ट्रेस से रहना होगा दूर

तनाव हमारी सेहत पर गहरा असर डालता है। बचपन में झेली गई परेशानियां, जैसे माता-पिता को खोना या उपेक्षा, बुढ़ापे में जाकर बीमारियों के रूप में उभर सकती हैं। दूसरी ओर, वे बुज़ुर्ग जो स्ट्रेस को पेशेंस और पॉजिटिव एप्रोच से लेते हैं, उनकी मृत्यु दर कम देखने को मिलती है। 

योग और मेडिटेशन स्ट्रेस को कम करने के कुछ शानदार तरीके हैं। स्टडी बताती है कि जो बुज़ुर्ग रोज किसी न किसी सोशल एक्टिविटी में शामिल होते हैं, उनकी उम्र 5 साल तक ज्यादा बढ़ जाती है। 

क्या जीन्स का नहीं है कोई रोल?

बेशक, कुछ हद तक हमारी उम्र हमारे जीन्स पर भी निर्भर करती है। शोध बताते हैं कि जीवन प्रत्याशा में 20 से 40% योगदान जीन्स का हो सकता है, लेकिन लंबी उम्र के लिए केवल अच्छे जीन्स काफी नहीं होते हैं। इसका उदाहरण आप एथेल कैटरहम की दो बेटियां से ले सकते हैं, जो उनसे पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। इसका मतलब है कि सिर्फ वंशानुगत गुणों (Hereditary Traits) पर भरोसा करना काफी नहीं है।

Source: National Library of Medicine 

  • https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23139642/
  • https://pmc.ncbi.nlm.nih.gov/articles/PMC3419586/
  • https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/38410939/
  • https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/40128348/

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!