रानी धनराज कुंवर अस्पताल में लगी आग  मरीज और परिजनों में मची रही अफरा तफरी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: गुरुवार तडक़े कोरबा पीएचसी में आग लग गई। आग मरीजों के वार्ड तक पहुंचती इससे पहले ही आग पर काबू पाने के साथ ही मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।
रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में स्थित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।घटना के समय अस्पताल में 10 से 12 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कई मरीज नवजात शिशुओं को लेकर बाहर भागे। स्टाफ नर्स ने सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी ने बताया कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।एक मरीज के परिजन सुनीता कंवर ने बताया कि उनकी बेटी का प्रसव हुआ था। अस्पताल से धुआं निकलता देख राहगीरों ने सूचना दी। इसके बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!