अनुशासन और बेसिक पुलिसिंग के 32 बिंदुओं पर बिलासपुर रेंज आईजी ने की  जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा

- Advertisement -
पुलिस के अधिकारियों को फायर एंड सेफ्टी के बारे में जानकारी दिया गया
कोरबा@M4S:बिलासपुर रेंज आईजी डॉ संजीव शुक्ला जिला पुलिस कोरबा के कार्यों की समीक्षा हेतु पहुंचे , जहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने जिले में अपराध, यातायात, पुलिस कल्याण, अनुशासन समेत कुल 32 बिंदुओं पर समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की पुलिसिंग से अपेक्षा से अवगत कराया तथा विभिन्न पैरामीटर्स पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों से बैठक में उन्होंने मुख्यतः नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाने, नवीन कानूनों के कैप्सूल कोर्सेज के प्रशिक्षण,  नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया जिसमें मुख्यतः अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 एवं 90 दिवस में निराकरण पर फोकस करने एवं e साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े आधुनिक पोर्टल जैसे (साइबर पोर्टल, एनसीआरबी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, आई.यो. मितान पोर्टल, e साक्ष्य पोर्टल, सीसीटीएनएस पोर्टल) आदि एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर बल दिया तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली का विस्तार और विकेंद्रीकरण करते हुए प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने निर्देशित किया गया। आगामी 6 माह का कार्य योजना भी मीटिंग में तैयार किया गया। जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों तथा पुलिस विरुद्ध शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुए उनके उचित वैधानिक निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस बल, फॉरेंसिक अधिकारी और संसाधनों की उपलब्धता समेत अन्य पुलिस कल्याण विषयों पर भी समीक्षा कर कार्ययोजना पर चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर सेवा से आए फायर एंड सेफ्टी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दिया गया और अगर किसी स्थान पर आगजनी हो जाए तो उसे कैसे निपटना है इसके बारे में भी उनके द्वारा विस्तृत जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दिया गया।
बिलासपुर रेंज आईजीपी  डॉक्टर संजीव शुक्ला के आकस्मिक निरीक्षण  के दौरान कोरबा एसपी  सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक, डीएसपी पंकज ठाकुर और रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा समेत सभी थाना और चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!