कोरबा@M4S: निगम की साधारण सभा में वार्डों का नामकरण किया गया। कुछ वार्डों को यथावत रखा गया है। वहीं आधे से अधिक वार्ड नए नाम से जाने जाएंगे। वार्ड 1 रामसागर पारा वार्ड से झूलेलाल, वार्ड 2 साकेत नगर से भगवान परशुराम, वार्ड 3 राताखार से चित्रगुप्त नगर, वार्ड 4 देवांगन पारा से महाराज अग्रसेन, वार्ड 5 पुरानी बस्ती से महात्मा गांधी, वार्ड 6 धनुवारपारा से रानी धनराज कुंवर, वार्ड 7 मोतीसागर पारा से बाबा आमटे, वार्ड 8 ईमलीडुग्गू से खाटू श्याम जी, वार्ड 9 भिलाईखुर्द से स्व. प्यारेलाल कंवर, वार्ड 10 सीतामणी से शीतला माता, वार्ड 11 नई बस्ती से महावीर, वार्ड 12 शारदा विहार से गुरु गोविंद सिंह, वार्ड 13 परिवहन नगर से रविन्द्रनाथ टैगोर, वार्ड 14 पंप हाऊस से स्व. भवानी लाल वर्मा, वार्ड 15 छगराविमं क्रमांक 1 से स्वामी विवेकानंद, वार्ड 16 कोहडिय़ा से संत शिरोमणि सेन जी महाराज, वार्ड 17 पथरीपारा से मिनीमाता, वार्ड 18 छगराविमं क्रमांक 2 से जयप्रकाश नारायण, वार्ड 19 छगराविमं क्रमांक 3 से साकेत नगर, वार्ड 20 कांशी नगर से डॉ. जाकिर हुसैन, वार्ड 21 बुधवारी से लाला लाजपत राय, वार्ड 22 शिवाजी नगर से शिवाजी नगर, वार्ड 23 पं. रविशंकर शुक्ल नगर यथावत, वार्ड 24 महाराणा प्रताप नगर यथावत, वार्ड 25 नेहरू नगर यथावत, वार्ड 26 मुड़ापार से डॉ. भीमराव अंबेडकर, वार्ड 27 एसईसीएल कॉलोनी से शहीद भगत सिंह, वार्ड 28 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर यथावत, वार्ड 29 पोड़ीबहार से माता कर्मा, वार्ड 30 मानिकपुर से मां कंकालिन देवी समेत अन्य वार्डों का नामकरण किया गया है। अब ये सभी वार्ड नए नाम से जाना जाएगा।