बिलासपुर@M4S:ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं मानव जीवन एवं रेल सम्पदा के लिए सबसे गम्भीर आपदाओं में से एक है | इसी संदर्भ में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यात्रियों को सुरक्षित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर मंडल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाई जा रही है |
इसी क्रम में यात्रियों की सुरक्षा एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सिविल डिफेंस की विशेष टीम द्वारा द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों एवं केटरिंग स्टॉल के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस टीम द्वारा आग बुझाने के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को भी बताया गया । साथ ही, रेलवे कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करने, नियमित निरीक्षण करने तथा तुरंत सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।