बिलासपुर@M4S:यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उनके मन में विश्वास व सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा कल सोमवार को सप्ताह के पहले दिन की शुरूवात फ्लैग मार्च से की गई | रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खुर्शीद के मार्गदर्शन एवं उप महानिरीक्षक श्री मोहम्मद शाकिब के कुशल नेतृत्व में सुबह 07.00 बजे महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में बिलासपुर के आरपीएफ के अधिकारी व जवान एकत्रित हुये तथा रेलवे परिक्षेत्र, स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से तितली चौक-रेलवे कालोनी-गिरजा चौक होते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे |
फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश सिंह तोमर व RPF के जवानों ने अनुशासित एवं सशक्त उपस्थिति के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय एवं ट्रेनों में भ्रमण कर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का एहसास कराया। यात्रियों को जागरूक करने के लिए सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर भी रखी गई एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने के लिए जागरूक किया गया। इस फलैग मार्च में 100 से अधिक अधिकारी व जवान शामिल हुये।
यह फ्लैग मार्च यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ग्रीष्मकालीन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ सतर्क है और हर संभव कदम उठा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत RPF को दें और सहयोग बनाए रखें।