एटक कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया

- Advertisement -


कोरबा@M4S,:आज मई दिवस के अवसर पर एटक युनियन के द्वारा सर्वप्रथम दो पहिया वाहनों से विशाल रैली निकाली गई उसके बाद एटक कार्यालय कोरबा में कामरेड दीपेश मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एंव मजदूर आंदोलन में जान निछावर करने वाले शहीदों का नमन किया गया उसके पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए एटक के दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज भी पूरे विश्व मे श्रम एवं पूंजी के बीच विकास से जुड़ी हिस्सेदारी को लेकर विवाद है उन्होंने आगे कहा कि पूरे दुनिया भर के तमाम देशों मे ग्लोबलाइजेशन( भूमंडलीकरण) के कारण श्रमिकों और पूंजीपतियों के रिश्तों मे जबरदस्त तनाव बढ़ रहा है, हिंदुस्तान में वर्ष 1991से आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत हुई जिसमें कहा गया था कि नई आर्थिक नीति से रोजगार तेजी से बढ़ेंगे लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं उसके उलट सरकारी क्षेत्र में नौकरियां घट गई यहाँ तक की निजी क्षेत्र मे भी रोजगार मे कोई दमदार बढ़ोतरी नहीं हुई है जो सर्व विदित है उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए मौजूदा 44 श्रम कानूनों को समेट कर चार लेबर कोड में तब्दील करने जा रही है जिसका सभी श्रम संगठन विरोध कर रहे हैं दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ कुछ चुनिंदा उद्योग घरानों को ही खुलकर मदद कर रही है वंही श्रमिकों के हितों के खिलाफ भी काम कर रही है उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार देश का सबकुछ निजी हाथों मे देने का मुहिम चला रही है इस क्रम मे नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत सरकारी संपत्तियों को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की तैयारी कर रही है जिसका श्रम संगठन विरोध कर रहे हैं उन्होंने अंत मे कहा कि मौजूदा सरकार के देश विरोधी ,जनविरोधी और मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ केंद्रीय श्रम संगठनों ने 20 मई को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया है।आज के कार्यक्रम में कामरेड सुभाष सिंह, राजेश पांडे, नंद किशोर साव,राजू श्रीवास्तव, एस.एन.गिरी,एस.के.प्रसाद, सुबोध सागर, सुबोल दास,रमाकांत शर्मा, घनश्याम त्रिपाठी, अरुण राठौर, विश्वजीत मुखर्जी, सुनील राठौर, राजेश दुबे, अमरजीत सिंह, लाखन सिंह, लतेल यादव, राम लाल साहू, उज्जवल बनर्जी, सुरेश कुमार,जय राठौर ,सौखीलाल चंद्रा,अशोक लोद, अशोक राय,बी.पी.सिलतारे, मनोज श्रीवास सतीश मसीह ,अनिरमन मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!