कोरबा@M4S:भाजपा नेता अनिल चौरसिया ने कोरबा जिला परिवहन अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार है जो एक आम गरीब व्यक्तियों के लिए योजना बना रही है कि उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके लेकिन छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यो मे जाने वाले बसो मे अत्यधिक किराया लिया जा रहा है । जिससे गरीब व मध्य वर्गी लोगों को जेब कट रहा है।
बस मालिक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने का लाभ पा रहे हैं और मनमौजा किराया वसूल रहे हैं। एक स्लीपर सीट में दो लोग को बैठने का नियम है लेकिन दो लोग के स्थान पर चार लोगों का पैसा वसूला जा रहा है । उत्तर भारत और पूर्वांचल की दिशा में जाने वाले सभी बसों में मन मौजे किराया लेने से इस क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में अनिल चौरसिया ने स्पष्ट रूप से कोरबा जिला परिवहन अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अत्यधिक किराया लेने वाले बसों पर कार्यवाही करने की मांग की है।