त्रिपक्षीय वार्ता में अंबिका ओपनकास्ट से कोयला उत्खनन के खुले मार्ग

- Advertisement -

कोरबा@M4S: तहसील कार्यालय पाली में अनुविभागीय अधिकारी पाली की अध्यक्षता मे एसईसीएल प्रबंधन एवं भू-स्वामियों /ग्रामीणों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई। त्रिपक्षीय वार्ता मे तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक, पाली तानाखार, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट, खान प्रबन्धक, अमला अधिकारी(भू-राजस्व), एसईसीएल कोरबा क्षेत्र, तथा ग्राम करतली से सरपंच ज्योतिष भारी संख्या में उपस्थित हुए।
त्रिपक्षीय वार्ता में ग्राम वासियों के द्वारा रोजगार शीघ्र देने की मांग की गई। राजस्व त्रुटि, बेलो कट ऑफ मुआवजा, पुनर्वास से संबन्धित समस्याएं सामने रखी। अनुविभागीय अधिकारी पाली के द्वारा निर्धारित समायावधि मे रोजगार देने के निर्देश दिये एवं अन्य समस्याओं के लिए दो दिन का शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट के द्वारा तत्काल उक्त निर्देश का पालन करते हुये क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र से चर्चा कर ग्राम करतली में 28 और 29 अप्रैल तक शिविर आयोजन कर समस्याओं का निराकण करने का निर्देश दिया। सरपंच ज्योतिष के द्वारा पुनर्वास की राशि बढ़ाने, तालाब की गहरीकारण, पेयजल, देवालय एवं स्कूल विस्थापन की मांग रखी। वार्ता के अंत में जल्द से जल्द अंबिका परियोजना को प्रारम्भ करने पर सहमति दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!