चढ़ा पारा, इन्वर्टर एसी, लो पावर कूलर व स्मार्ट कूलिंग सिस्टम की बढ़ी मांग मरम्मत और इंस्टॉलेशन के ऑर्डर में वृद्धि

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बढ़ते तापमान के साथ ही शहर में एसी और कूलर की मांग तेजी से बढ़ गई है। 44 डिग्री के पार पहुंचे तापमान ने लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों और शोरूम का रुख करने पर मजबूर कर दिया है। दुकानदारों और मैकेनिकों के लिए यह सीजन कमाई का सुनहरा मौका बन गया है।
शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम संचालकों ने बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में एसी और कूलर की बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। शादी-विाह के सीजन के चलते भी इन्वर्टर एसी, लो पावर कूलर, और स्मार्ट कूलिंग सिस्टम जैसे उत्पादों की मांग अधिक है। दुकानदारों ने संभावित बढ़ी मांग को देखते हुए स्टॉक पहले ही तैयार कर लिया है। इलेक्ट्रिशियन और युवा तकनीशियन डिजिटल बुकिंग और यूपीआई पेमेंट जैसे आधुनिक साधनों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कई युवा अपने कार्यक्षेत्र में नई टीम बनाकर काम कर रहे हैं। बढ़ी मांग के बीच सर्विसिंग चार्ज 300 से 600 रूपए तक है। इंस्टॉलेशन चार्ज 1000 रूपए तक ली जा रही है। शहर की दुकानों में प्रति दिन 5 से 10 एसी के आर्डर आ रहे हैं।
इनकी है डिमांड
एक टन और 1.5 टन के इन्वर्टर एसी
लो पावर कंजंप्शन वाले डेजर्ट कूलर
वॉल-माउंटेड स्मार्ट कूलिंग सिस्टम
 साइलेंट ऑपरेशन वाले कूलर

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!