भीषण गर्मी के दौरान रद्द ट्रेनों ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें 

- Advertisement -

कोरबा@M4S: रेलवे द्वारा अधोसंरचना कार्य के चलते 14 से 24 अप्रैल तक 36 ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप बिलासपुर व उसलापुर स्टेशन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है। इन ट्रेनों में जनरल और रिजर्वेशन बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में कोरबा के यात्री भी यात्रा करते है। इन यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
स्थिति ऐसी है कि कुछ ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। गर्मी का मौसम होने के कारण यात्रियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और अपर्याप्त वेंटिलेशन के कारण कई यात्रियों को यात्रा के दौरान शारीरिक परेशानी भी हो रही है। सीटों की कमी और बोगियों में जगह न होने के कारण यात्री खड़े होकर या गैलरी में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। रेलवे प्रशासन को इस भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने और ट्रेन संचालन को सही तरीके से सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है ताकि यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!