UPSC RESULT: दूसरे अटेम्प्ट में 12वीं रैंक, आशी शर्मी ने बताया सफलता का राज; मेट्रो को लेकर क्या बोलीं?

- Advertisement -

गाजियाबाद(एजेंसी): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी, UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। वहीं, गाजियाबाद आशी शर्मा ने 12वीं रैंक हासिल की है।
वहीं, परिणाम आने के बाद आशी शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आशी ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। उन्होंने बताया कि फर्स्ट अटेम्प्ट में मुझे बहुत सारी बातें नहीं पता थीं, लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में मुझे कई नई बातों का पता चला और मैंने ऑनलाइन क्लासिस ली।
आशी शर्मा ने बताया गया कि मैंने ऑनलाइन क्लासिस लेकर मेट्रो के हर दो घंटे बचाए और उन दो घंटों में घर पर पढ़ाई की। बताया कि इससे उन्हें दूसरे अटेम्प्ट में काफी मदद मिली और आखिर में उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की है।

बता दें कि आशी शर्मा की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनका परिवार काफी खुश है और परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!