UPSC RESULT 2024:सिविल सेवा परीक्षा में संगम नगरी की धाक, शक्ति दुबे से SDM अभिषेक तक… इन लोगों की चमकी किस्मत

- Advertisement -
प्रयागराज(एजेंसी):संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2024 में लंबे समय बाद संगम नगरी की धाक दिखी। वर्षों बाद प्रयागराज ने टापर दिया, बल्कि एक साथ कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।नैनी स्थित मामा-भांजा तालाब क्षेत्र की रहने वाली शक्ति दुबे ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी टॉपर बनीं। प्रयागराज में जन्मीं शक्ति के पिता देवेंद्र दुबे एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार हैं। उनकी उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गर्वित कर दिया है।

एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने भी की परीक्षा पास

एक और नाम जिसने मेहनत और लगन का परिचय दिया, वो हैं प्रयागराज स्थित प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक डाकघर अभि जैन। उन्होंने नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाते हुए 34वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं की ओर कदम बढ़ाया है।

अभि और अभिषेक कुमार सिंह की कहानी खासकर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है जो नौकरी के साथ-साथ बड़े सपनों को भी साकार करना चाहते हैं। इसके साथ ही सदर तहसील के कानूनगो प्रभाकर सिंह के बेटे आलोक सिंह ने भी 37वीं रैंक प्राप्त की है। आलोक सिंह चित्रकूट में एसडीएम पद पर तैनात हैं। इसके अलावा प्रयागराज से ही अनिंद पांडेय ने 271वीं रैंक हासिल की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!